दिवस” का आयोजन
रिपोर्ट-अरविन्द कुमार
कुशीनगर । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान “वादी संवाद दिवस” के क्रम में जनपद कुशीनगर के समस्त थानो पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा प्रत्येक बुधवार को चलाये जा रहे “वादी संवाद दिवस” अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.04.2022 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर के सभी थानों पर वादी संवाद दिवस का अभिनव आयोजन किया गया। *अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह* द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया पर तथा क्षेत्राधिकारी कसया श्री पियूषकान्त राय द्वारा थाना हाटा पर एवं क्षेत्राधिकारी तुमकुहीराज द्वारा थाना पटहेरवा पर मुकदमा वादियों से संवाद स्थापित किया गया तथा विवेचको को अतिशीघ्र गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने पर क्षेत्र से आये हुए मुकदमा वादियों से संवाद स्थापित करते हुए विवेचकों द्वारा मुकदमा वादियों को विवेचना की प्रगति से अवगत कराया गया।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित