सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे
राहगीर हो रहे हैं परेशान
सरकारी दावों की खोल रहे हैं पोल
रिपोर्ट-राकेश कुमार मिश्रा
कानपुर देहात ।
शिवली कोतवाली मैथा*19 अप्रैल 2022*लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड कानपुर देहात द्वारा निर्मित किसान नगर -शहबाजपुर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, बिल्हौर रसूलाबाद राजमार्ग से मैथा होते हुए किसान नगर में इटावा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला रामगंगा नहर पटरी मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण गड्ढे में तब्दील हो चुका है।सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे गड्ढा मुक्त सरकार की पोल खोल रहे हैं। जिससे राहगीरों को आने-जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है ।आए दिन ई रिक्शा से लेकर दो पहिया वाहन गड्ढों की चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं। बताते चलें कि शाहबाजपुर से किसान नगर लगभग 44 किलोमीटर लंबा रामगंगा नहर पटरी मार्ग अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे सरकार की गड्ढा मुक्त अभियान पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। जहां सूबे की सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का दावा कर रही है वही लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते सड़क पूर्ण रूप से टूट गई है और राहगीरों को यह समझ में नहीं आता है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं ।जिससे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रात के समय राहगीरों में सड़क के गड्ढे को नासमझ पाने से दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। किसान नगर तक जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है ।इस मार्ग से राहगीरों को भारी मात्रा में आवागमन रहता है। जहां किसान नगर से लोग रनिया कानपुर की रास्ता तय करते हैं जिससे उनका काफी मात्रा में चक्कर बढ़ जाता है लेकिन सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते राहगीरों को अन्य मार्गों से घूम कर अपनी मंजिल तय करनी पड़ रही है ।जिससे उनका समय भी अधिक खर्च होता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि लोक निर्माण विभाग की नजर कब पड़ती है।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि