शिवालयों में मंत्री व विधायक मेंहदावल सहित जनप्रतिनिधियों ने की पूजा अर्चना।

संतकबीरनगर । दीवाली के बाद गोवर्धन पूजा की सुबह उस वक्त शिव के जयकारों से गुंजायमान हो उठी जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड की पावन धरती पर बाबा केदारनाथ धाम से जय बाबा केदारनाथ का उद्घोष किया। श्री केदार धाम की भव्यता को नया आयाम, आदि गुरू श्री शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण को लोगों ने बड़ी तन्मयता के साथ देखा।

इस अवसर पर जनपद संत कबीर नगर के 05 शिवालयों में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ और पॉचों शिवालयों पर प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण कार्यक्रम में बैजूनाथ धाम मन्दिर हैंसर बाजार में राज्यमंत्री श्रीराम चौहान, पौली शिव मन्दिर धनघटा में जगदम्बा श्रीवास्तव, तामेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर में कौशलेन्द्र जिला महामंत्री, पक्का पोखरा शिव मंदिर मेंहदावल में विधायक राकेश सिंह बघेल एवं बाबा कोपेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर कोपिया में अर्जुन चौधरी जिला मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई।
उल्लेखनीय है कि गोवर्धन पूजा के अवसर प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर जहां एक ओर अरबों की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया वहीं दूसरी ओर अयोध्या की ऐतिहासिक दीपावली का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या तथा बुद्ध के परिनिर्वाण की नगरी कुशीनगर का कायाकल्प हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे और आर्थिक केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरेंगें। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम से उनका पुराना रिश्ता है और आज अपने सपने को साकार होता देख उन्हें अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।

कार्यक्रम में सूचना विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों श्रीमंत वैष्णवी लोक गीत पार्टी, महेश मौर्य एण्ड पार्टी एवं प्रमिला उर्फ पप्पी कोयल एण्ड पार्टी द्वारा भजन कीर्तन के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। एल0ई0डी0 द्वारा स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण कराया गया।
सूचना विभाग द्वारा जनहित में प्रसारित।
More Stories
आगामी त्यौहार नवरात्रि व दशहरा के दृष्टिगत थाना धनघटा पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च
विधान परिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष भाजपा, विधायक मेहदावल व विधायक धनघटा द्वारा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व व न्यू इण्डिया@2047 एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया गया भव्य उद्घाटन/शुभारंभ।
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।