रिपोर्ट-गोवर्धन गुप्ता
सदर,महराजगंज।आज दिनांक 17/04/2022 अप्रैल दिन रविवार को जनपद के सदर मे पिछ्ले दो दिनों से जनपद में अज्ञात कारणो से किसानों के खेतों में आग लगी जिससे किसानों के सैकड़ो एकड़ गेंहू की फसल जल जल कर खाक हो गई। आज सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया नायाब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी को साथ मे लेकर सदर विधान सभा क्षेत्र के गिदहा, कृतपिपरा, फुलवरिया, इमिलिया,दरौली, शिकारपुर, भिसवा ,बरवा खुर्द गाव पहुचकर किसानों की पीड़ा सुनी तथा मौके पर मौजूद नयाब तहसीलदार को जल्द से जल्द सत्यापन कर मुआवजा देने का निर्दश दिया। विधायक ने कहाकि प्राकृतिक आपदा है। इस पर किसी का वश नही फिर भी जितना सहयोग हो सकता है किसानों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर पहुंचे विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किसानों से बात की। एसडीएम व तहसीलदार से बात की। भरोसा दिलाया कि राजस्व विभाग की ओर से सर्वे कराकर तत्काल किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।मौके पर मौजूद नायाब तहसीलदार ने बताया कि राजस्व विभाग जे लोग कल से ही लगातार गावो में लगकर सत्यापन का कार्य कर रहे है।मौके पर मौजूद लेखपाल राहुल कन्नौजीया, विकास गुप्ता व मंजेश कुमार को विधायक ने निर्देशित किया कि किसानों के साथ कोई भेद भाव न करे। ईमानदारी से सत्यापन करे। विधायक ने ग्रामीणों को भी ढाढस बंधाते हुए कहाकि धैर्य से काम ले।सरकार किसानो के साथ खड़ी है। एक एक किसान का सत्यापन कराया जा रहा है।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, प्रधान रमेन्द्र पटेल, अजय जायसवाल, मण्डल महामन्त्री मोती जायसवाल, पूर्व प्रधान संजीव शर्मा, ,प्रदीप गौड़, संजीव शुक्ला आदि लोग भी साथ रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित