रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
फरेन्दा-महराजगंज-जनपद के फरेन्दा विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक वीरेन्द्र चौधरी की बोलैरो गाड़ी में बीती आधी रात को कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की , इसके बाद वहां का माहौल गर्मा गया । विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ सुत्रों द्वारा बताया गया कि मथुरा नगर मोहल्ले में स्थित एक मैरेज हाल में एक शादी समारोह में शिरकत करने नवनिर्वाचित विधायक वीरेन्द्र चौधरी पहुंचे थे । समारोह में भाजपा नेता और पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह भी गये हुए थे । इसी बीच किसी अज्ञात अराजक तत्व ने बाहर सड़क पर खड़ी कांग्रेस विधायक की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और हंगामा करने लगा । जब इसकी जानकारी विधायक समर्थकों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे ।इसके बाद हंगामे की स्थिति बन गयी तब पुलिस ने मोर्चा संभाला । विधायक कार्यवाही की मांग पर अड़ गये और समर्थकों संग पैदल ही थाने गये । वे रात ‘ तीन घंटे तक थाने में ही डटे रहे और सुबह तीन बजे तब वापस लौटे जब पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया विधायक वीरेन्द्र चौधरी का आरोप है कि यह हमला भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के समर्थकों ने किया है । पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह का कहना है कि यह काम एक सिरफिरे लड़के का है , उस लड़के को इस तरह का गंदा काम नहीं करना चाहिए उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं से मेरा कोई लेना देना नहीं है। फरेन्दा सीओ सुनील दत्त दूबे ने बताया कि विधायक की गाड़ी खड़ी थी कुछ अराजकतत्वों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित