Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कुछ अराजकतत्वों द्वारा फरेन्दा विधायक के गाड़ी पर किया गया पथराव, तोड़े गये शीशे,मचाहड़कंप, होता रहा घंटों हंगामा

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

फरेन्दा-महराजगंज-जनपद के फरेन्दा विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक वीरेन्द्र चौधरी की बोलैरो गाड़ी में बीती आधी रात को कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की , इसके बाद वहां का माहौल गर्मा गया । विधायक की गाड़ी में तोड़फोड़ सुत्रों द्वारा बताया गया कि मथुरा नगर मोहल्ले में स्थित एक मैरेज हाल में एक शादी समारोह में शिरकत करने नवनिर्वाचित विधायक वीरेन्द्र चौधरी पहुंचे थे । समारोह में भाजपा नेता और पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह भी गये हुए थे । इसी बीच किसी अज्ञात अराजक तत्व ने बाहर सड़क पर खड़ी कांग्रेस विधायक की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और हंगामा करने लगा । जब इसकी जानकारी विधायक समर्थकों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे ।इसके बाद हंगामे की स्थिति बन गयी तब पुलिस ने मोर्चा संभाला । विधायक कार्यवाही की मांग पर अड़ गये और समर्थकों संग पैदल ही थाने गये । वे रात ‘ तीन घंटे तक थाने में ही डटे रहे और सुबह तीन बजे तब वापस लौटे जब पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया विधायक वीरेन्द्र चौधरी का आरोप है कि यह हमला भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के समर्थकों ने किया है । पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह का कहना है कि यह काम एक सिरफिरे लड़के का है , उस लड़के को इस तरह का गंदा काम नहीं करना चाहिए उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं से मेरा कोई लेना देना नहीं है। फरेन्दा सीओ सुनील दत्त दूबे ने बताया कि विधायक की गाड़ी खड़ी थी कुछ अराजकतत्वों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा

[horizontal_news]
Right Menu Icon