संत कबीर नगर। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में तहसील मेंहदावल में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मेंहदावल अजय कुमार तिवारी द्वारा की गयी। कार्यक्रम में तहसील मेहदावल के कानूनगो रमेश यादव, रजिस्ट्रार कानूनगो बृजेश यादव, बैजनाथ अग्रहरि, राजाराम, सैफुल्लाह, सच्चिदानंद राय, सदानंद यादव, अरविंद यादव, पराविधिक स्वंय सेवक जितेंद्र कुमार यादव एवं सुरेशचंद्र उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि वे विश्व के महान विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ,अर्थशास्त्री, ज्ञान के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, संविधान निर्माता थे जिन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य किया। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा दी गयी।
सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।