खेरीघाट,बहराइच । वायरल फोटो जनपद बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्मन पुरवा गांव का बताया जा रहा है। गुरचरण प्रसाद नाम की फेसबुक आईडी पर अवैध देसी कट्टा लिए युवक का फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।वहीं फोटो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में पुलिस ने युवक के घर दबिश दी लेकिन कुछ हाथ ना लगा हाथ लगा तो पुलिस को उस युवक का मोबाइल नंबर। खैरीघाट थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया है कि फोटो वायरल होने के बाद युवक के घर दबिश दी गई युवक के घर कुछ नहीं मिला है पता करने पर पता चला कि युवक 2 महीने से हरियाणा में रह रहा है उसका मोबाइल नंबर मिला जिस पर सर्च किया गया तो हरियाणा लोकेशन दिखा रहा है। फोटो यहां की है या हरियाणा की या अभी तक कंफर्म नहीं हालांकि पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
हाथों में अवैध देसी कट्टा लिए युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ हुआ वायरल पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।