रिपोर्ट-बी.डी. पाठक/दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। विकास खण्ड नाथनगर के प्राथमिक विद्यालय खिरिया से बुधवार को सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने रैली निकाली।विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद राय ने झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने अभिभावकों को बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। परिषदीय स्कूलों में छह से 14 वर्ष के बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन कराने को लेकर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। विद्यालय के बच्चे के हाथों ने नारे लिखे ‘आधी रोटी खायेंगे, पढ़ने जरूर जायेगे’, ‘नारी को भी पढ़ना है, देश को आगे बढ़ाना है,’हम भी स्कूल जायेंगे, सबका मान बढ़ायेंगे, घर-घर विद्या दीप जलाओ,अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, पढ़ने का है माहौल अच्छा सीख रहा है हर एक बच्चा, हर घर मे चिराग जलेगा,सब बच्चे स्कूल चलेंगे।बच्चे आदि नारे लगा रहे थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद राय ने कहा कि शिक्षा हमें योग्य नागरिक बनाती है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने बच्चों स्कूल जरूर पढ़ने भेजें।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार की मंशा है कि हर लड़का लड़की स्कूल पढ़ने जरूर जाय। इसी लिए सरकार कक्षा आठ तक की लड़कियों, लड़कों को मुफ्त शिक्षा के साथ उनको मिड डे मील, नि:शुल्क पुस्तकें, बैग, ड्रेस, जूता मौजा आदि सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह बच्चों को पढ़ने जरूर भेजें। इस अवसर पर शैलेश पाठक,सरोज बाला,पूर्णिमा दुबे,पूनम दुबे सभी लोग एक साथ जुड़कर स्कूल चलों अभियान की रैली निकाली।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने के दृष्टिगत जिला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।