Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एक बार फिर डूबा कुशीनगर शोक में गंडक नदी में ड़ेंगी पलटने से तीन लोगों की मौत

Spread the love

गंडक नदी में डेंगी डूबने से एक महिला दो बच्चियां मरी सात लोग सुरक्षित बचाएं गए

खड्डा । तहसील क्षेत्र के सालपुर चौकी के समीप नारायणी नदी में घटित हुई घटना नारायणी नदी में डूबने से तीन की मौके पर मौत होने से गांव में कोहराम मचा हुआ है।।गांव में निवास करने वाले लोगो की खेतबारी करने नाव से गंडक नदी पार जाकर अपनी खेतबारीकी देख रेख करते हैं।आज इसी सिलसिले में सुबह नाव से नदी पार कर दियरा क्षेत्र में खेती के लिए जा रहे थे।जिनका जीवन इसी पर निर्भर है। आज गंडक नदी में डेंगी पर 10 लोगों सवार हुए जब बीच मझधार में डेंगी पहुंची तो अचानक पलट गई। डेंगी पलटते देख मौके पर मौजूद किसानों द्वारा 7 लोगों को बचा लिया गया। जिसमें मरने वालों दो बच्चियों और एक महिलाएं शामिल हैं। गंडक में डेंगी मार जानें की घटना जनपद में आग की तरह चारों तरफ फैल गई। मौके पर पहुंच कर खड्डा विधायक विवेकानंद पपांडेय ने मृतक के परिजनों को चार लाख दिलाने का भरोसा दिलाया। खड्डा तहसीलदार ने मौके पर रहकर आला अफसरों को सूचना दिया। सूचना पाकर जिलाधिकारी एस0राज लिंगम व पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल मौके पहुंच कर घटना का तहकीकात किया और बताया कि बहुत दुखद घटना हुई हैं इसे संज्ञान में लेते हुए खड्डा एसडीएम उपमा पाडेय से निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारीजनों को राहत सहयोग अविलंब दिलाया जाय। डेंगी घटना में मौके पर पहुंचे खड्डा थानाध्यक्ष धनवीर सिंह हनुमानगंज थानाध्यक्ष ने गंडक में डेंगी नाव से डूबे लोगो की गोताखोरों से तलाश शुरू करवाई तो पहले गुड़िया कुमारी उम्र 19 वर्ष उसकी शादी अगले महीने तय की गई थी। दूसरी महिला आसमा खातून उम्र 35 वर्ष तीसरी बच्ची सोनी कुमारी उम्र 14 वर्ष की शव बरामद किया गया। और सात लोगो को सुरक्षित बचा लिया गया। खड्डा थानाध्यक्ष धनवीर सिंह व हनुमानगंज थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस दल के साथ मौके से शव की पंचनामा भर कर कर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।गंडक में सात लोगो को बचाने वाले बहादुर गोताखोरों की हो रही सराहना। इस बड़ी डेंगी दुर्घटना में सात लोगो की जान बचाने में मानवीयता का मिशाल बने अशोक निषाद और पतलू हुसैन ओम प्रकाश गुप्ता जितेंद्र जितेंद्र साहनी राम भजो प्रधान गोलू कुशवाहा पप्पू साहनी ओम प्रकाश निषाद मोबिन अंसारी प्रमोद चौधरी रहे। इस दौरान हजारों की संख्या में गंडक तट पर भारी भीड़ जमी हुई थी। दूसरे तरफ पठलहवा गांव में मातम छाया हुआ है। विधायक ने की आर्थिक मदद दिलाने की घोषणा। इस विषम परिस्थितियों में मौके पर पहुंचे खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने पीड़ित परिवारजनों से मिलकर मृतक प्रत्येक परिवार को चार चार लाख रुपए सरकारी सहायता दिलाने की घोषणा किए।

[horizontal_news]
Right Menu Icon