सिद्धार्थनगर:: सड़क सुरक्षा के लिए संसदीय क्षेत्र समिति (जिला सड़क सुरक्षा समिति) की बैठक सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह भी उपस्थिति रहे ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद डुमरियागंज द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर वहां पर सम्बंधित अधिकारी द्वारा स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, जेब्रा लाइन आदि लगवाकर दुर्घटना को रोकने का प्रयास करे। साथ ही अवगत कराया कि एन0एच0 28 पर भीमापार ओवर ब्रिज के पास चौराहे पर दुर्घटनाओं की सम्भावना अधिक है वहां अधिशासी अभियन्ता द्वारा जांच कराकर दुर्घटनारहित ब्रेकर का निर्माण कराये । इस पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लोगो को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन दिनांक 18.04.2022 से 24.04.2022 तक किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया जायेगा। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला प्रभारी भाजपा राम जियावन मौर्या, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, सम्बंधित अधिकारी लो0नि0वि0 (प्र0ख0) सिद्धार्थनगर, ए0आर0टी0ओ आशुतोष शुक्ल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0चौधरी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित