Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

इलाज के दौरान चिकित्सक से हुई भारी लापरवाही मासूम बच्चे की हालत गंभीर

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

कोल्हुई-महराजगंज।जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी अस्पताल बड़िहारी में इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट क्लिनिक पर प्लास्टर कराने के दस दिन बाद एक मासूम बच्चे का हाथ सड़ गया। बच्चे के परिजनों द्वारा चिकित्सक पर  गंभीर आरोप लगाया गया है।हालत गंभीर होने पर बच्चे के परिजनों ने बच्चे को सिद्धार्थनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पीड़ित परिजनों ने उक्त डाक्टर की शिकायत पुलिस को तहरीर के माध्यम से दे दी है ।सुत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़िहारी के रहने वाले अमरेंद्र बीते दिनों 26/03/2022 को अपने बच्चे अभिजीत के इलाज के लिए कोल्हुई कस्बे में स्तिथ एक प्राइवेट क्लिनिक पहुंचे। डॉक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चे की हाथ की हड्डी टूट गयी है। जिसका प्लास्टर करना आवश्यक है।परिजनों की सहमति से चिकित्सक द्वारा बच्चे के हाथ का प्लास्टर कर दिया।परंतु दस दिन बाद बच्चे के हाथ की हड्डी में दर्द होने लगा।परिजन परामर्श लेने उक्त चिकित्सक के पास पहुंचे तो डाक्टर द्वारा बच्चे के हाथ का प्लास्टर काटा गया तो हालत देख सब अचम्भित हो गये।क्योंकि बच्चे का हाथ सड़कर मवाज बहने लगा।पीड़ित परिजन पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।जिसके बाद डॉक्टर द्वारा बच्चे के हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया। लेकिन करीब 10 दिन बीतने के बाद बच्चे के हाथ में असहनीय दर्द शुरू हो गया। इसके बाद जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो प्लास्टर हटाते ही हाथ की स्थिति देख सब दंग रह गए। परिजनों का कहना है कि बच्चे का हाथ पूरी तरह से सड़ गया था। परिजन तत्काल बच्चे के इलाज के लिए सिद्धार्थनगर एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिए। यहाँ भी बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।पीड़ित बच्चे के परिजनों द्वारा कोल्हुई पुलिस को शिकायती पत्र देकर अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ करवाई का मांग की गई है।इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एसओ अजीत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और रिपोर्ट सीएमओ को प्रेषित की जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon