Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जलभराव से अनुपयोगी हो गई 800 एकड़ उपजाऊ भूमि

Spread the love

रिपोर्टर- धर्मेन्द्र कुशवहा

नौरंगिया कुशीनगर : खड्डा तहसील के 10 गांवों के किसान 800 एकड़ उपजाऊ भूमि पर खेती नहीं कर पा रहे हैं। जिन खेतों में कभी फसल लहलहाती थी वहां अब जलकुंभी है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से इनके खेतों में साल भर पानी भरा रहता है। किसानों को पेट भरने के लिए अनाज बाजार से खरीदना पड़ता है नारायणी नदी के समीपवर्ती छितौनी, नरकहवा, बेलवनिया, तुर्कही, नौतार जंगल, कमरहवां, टेगरहां चक नंबर पांच, भेड़िहरवा, पनियहवा, लक्ष्मीपुर पड़रहवा, हनुमानगंज आदि गांवों की लगभग 800 एकड़ भूमि में आज भी बारिश का पानी भरा है। प्रभावित किसानों की आर्थिक स्थिति बदहाल होती जा रही है। वह अपने बच्चों की पढ़ाई, शादी-विवाह व बीमार स्वजन का उपचार नहीं करा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव के अलग-अलग कारण हैं। एनएच 28 बी के निर्माण के दौरान चलंतवा पुल की जगह नया निर्माण करा दिया गया, लेकिन पुराने पुल का अवशेष नीचे पड़ा हुआ है। इससे इस क्षेत्र का बारिश का पानी निकल नहीं पाता है। खजुरहवा, टेगरहां चक नंबर पांच व छितौनी गांव की करीब 150 एकड़ भूमि हमेशा जलाप्लावित रहती है। यह समस्या 10 वर्ष से है। इसी तरह नरकहवा-कतकी नाला बंद होने से बोधीछपरा गांव के एडीओ टोला, मलहिया, रामपुर जंगल, दरगौली आदि गांवों में जलभराव रहता है। हड़हवा पुल से नरकहवा होते हुए कतकी (बिहार सीमा) से कटाई भरपुरवा तक 18 किमी नाला दबंगों ने कई जगह बंद कर दिया है। इससे 200 एकड़ भूमि में जलभराव रहता है। नौतार जंगल से भगवानपुर तक 1.75 किमी लंबे तटबंध में ह्यूमपाइप से जलनिकासी की व्यवस्था है। पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकलने से आसपास के गांवों के 450 एकड़ खेतों में जलकुंभी फैली हुई है।किसानों ने बताई पीड़ानरकहवा के जवाहर जायसवाल ने बताया कि उनके चार एकड़ खेत में हमेशा पानी भरा रहता है। खेती नहीं हो पा रही है। बच्चों की पढ़ाई व घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। बुलहवा के ओमप्रकाश गिरी कहते हैं कई जगह नालों पर अतिक्रमण कर दबंग पक्का निर्माण करा लिए हैं। एक एकड़ खेत टेगरहा मौजा में है। जलभराव की वजह से कोई फसल नहीं बोई जा रही है। नरकहवा के विजय कुशवाहा, बोधीछपरा के मुरारी यादव, बैरा मोहल्ला के काशी यादव, मलहिया के गंगा गुप्ता आदि भी खेतों में जलभराव की समस्या से परेशान हैं।एसडीएम उपमा पांडेय ने बताया कि ।समस्या उनके संज्ञान में नहीं थी, राजस्व टीम लगाकर स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा। समस्या दूर कराकर खेतों से जलनिकासी की व्यवस्था की जाएगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon