संतकबीरनगर।जनपद संतकबीरनगर के थाना धनघटा अंतर्गत ग्राम सुरेना के *** द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बेटी **** उम्र 28 वर्ष की मृत्यु आज सुबह गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में हो गई है । प्रकरण के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि मृतका पूर्व से विवाहित है तथा उसके दो बच्चे थे और वह अपने पति से अलग होकर अपने मायके में रहा करती थी । मृतका दिनांक 08.04.2022 की रात्रि को घर से कहीं निकल गई थी और रात के लगभग 12:00 बजे वापस मूर्छित अवस्था में घर के पास वाली सड़क पर पाई गई । जिसके उपरांत उसे पहले सीएचसी मलौली, फिर जिला अस्पताल तथा बाद में रेफर कराकर गोरखपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज हेतु इनका परिवार लेकर चला गया, पीड़िता द्वारा तत्समय अपने परिवार को गिरकर चोट लगना बताया गया था जिसके कारण घर वालों ने तथा अस्पताल के डॉक्टर ने पुलिस को सूचना नहीं दी ।

आज दिनांक 11.04.2022 को प्रातः काल पीड़िता की अपने चोटों के कारण गोरखपुर के प्राइवेट अस्पताल एबीएस हॉस्पिटल में दौराने इलाज मृत्यु हो गई । मृत्यु के पूर्व मृतका द्वारा वहां पर उपस्थित डॉक्टर को बयान दिया गया कि उसी के गांव के पास के प्रमोद चौधरी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसे चोट पहुंचाई गई, जिसका वीडियो बयान पुलिस ने प्राप्त कर लिया है । मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 133/22 धारा 364 / 376 / 302 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा मृतिका के शव को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है । सूचना प्राप्त होने के 2 घंटों के भीतर थाने की टीम द्वारा अभियुक्त प्रमोद चौधरी को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे मेडिकल परीक्षण हेतु भिजवाया जा रहा है । घटनास्थल का निरीक्षण समस्त उच्च अधिकारियों तथा फील्ड यूनिट द्वारा करते हुए साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं । पीड़िता के गांव पर पुलिस की picket मौजूद है । मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम है ।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।