Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बरसात मे बाढ़ के पानी से नदी कर लेती है भंयकर रुप धारण राप्ती नदी का बांध टुटने का बना रहता है खतरा आसपास के ग्रामीण हो जाते हैं भयभीत

Spread the love

रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान

धानी-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के धानी बाजार राप्ती नदी किनारे पर बसा हुआ है। नदी में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ और बाढ़ की वजह से होती है कटान,कटान की समस्या से यहां के लोग यानी बरसात करीब आता देख फिर एक बार नदी के किनारे बसे लोग भयभीत हो गए हैं। हालांकि अभी बरसात और बाढ़ के मौसम में समय है, लेकिन यहां के ग्रामीण इस समय भी डरे और सहमे हुए हैं।बरसात के समय नदी जिस तरह भयंकर रूप धारण कर लेती है, उससे यहां हमेशा राप्ती नदी का बांध टूटने का खतरा बना रहता है। भयभीत ग्रामीणों ने अपने दर्द को साझा करते हुए प्रशासन से बांध की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।बातचीत करने के दौरान जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा ने बताया कि यहां के लोग हर बार भीषण बाढ़ की समस्या से जुझते रहते हैं लेकिन जिला प्रशासन सही तरीके से यहां के लोगों पर ध्यान नहीं देती है। हम लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द बंधे की मरम्मतक कर उसे मजबूत बनाया जाए। जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा सहित स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जो काम जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी बरसात के समय मे करते हैं वहीं कार्य समय रहते कर लिया जाए तो बरसात के मौसम में बाढ़ की वजह से हो रही कटानों को रोका जा सकता है

[horizontal_news]
Right Menu Icon