Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चिनहट मे रंजीत कुमार पाल एडवोकेट के द्वारा माता रानी जागरण का आयोजन किया गया

Spread the love

संवाददाता-रामानंद तिवारी

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है,लाल लाल चूनर मां शेरांवाली,आदि भजनों ने जगराते में भक्तों के दिल को खूब भाया

लखनऊ:मातारानी एवं कृष्ण ,राधा ,सुदामा विविध रूपों की सुन्दर सजीव झांकियों ने मन मोहा भक्तों का पूरी रात सरगम जागरण पार्टी के कलाकारों के साथ झूमे नाचे भक्त जन
लखनऊ चिनहट आनन्द बिहार कालोनी मे माता रानी का जागरण मे आयोजित विशाल जागरण में भक्तजन पूरी रात मातारानी के सुन्दर भजनों पर खूब तालियां बजाते हुये झूमते नाचते रहे। पूरी रात चले जगराते में देवीमाता एवं राधा, कृष्णा ,सुदामा के विविध रूपों की सुन्दर मनमोहक एवं सजीव झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। आनन्द बिहार कालोनी जगराते में लखनऊ की सरगम जागरण मंच के निकट बनायी गयी। पहाड़ी और गुफाओं वाली सुन्दर विशाल झांकी लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी रही।उसी झांकी में माताजी की ज्योति जलायी गयी जो जागरण समाप्त होने के बाद तक जलती रही। इस जागरण के मुख्य रंजीत कुमार पाल एडवोकेट, संदीप कुमार पाल,ने मिलकर बहुत कम समय में ही जागरण की भव्य व्यवस्था की थी जिसकी जागरण में आये भक्तगण प्रशंसा करते नहीं चूक रहे थे।जागरण के कलाकारों ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन गा कर लोगों को तालियां बजाकर जय माता की, प्रेम से बोलो जय माता की कहने पर मजबूर कर दिया। लाल लाल चूनर मां शेरां वाली भजन पर पांडाल में मौजूद सभी मातारानी के भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।पूरी रात मां के भजनों के बीच मां दुर्गा, माता काली,राधा कृष्ण सुदामा के विभिन्न रूपों की सुन्दर सजी झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया और आरती प्रसाद का भी वितरण किया गया जागरण में सैकड़ों देवी भक्तजन महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।इस प्रकार भक्त जन रंजीत कुमार पाल एडवोकेट, संदीप कुमार पाल,एवं कलाकारों भक्त जन शैलेश यादव, संध्या यादव, नीतू शुक्ला, अमन,रिहांस शुक्ला,श्रेया तिवारी आदि

[horizontal_news]
Right Menu Icon