Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में विधान परिषद (एमएलसी) के चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Spread the love

संवाददाता-मुन्ना अंसारी

महराजगंज।उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान परिषद गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2022 के संदर्भ में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट , माइक्रो ऑब्ज़र्वर, पीठासीन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
मिली जानकारी के अनुसार
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया के संदर्भ में प्रश्न पूछे। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान संभावित दिक्कतों की चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को बेहतर तैयारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान सहायक उन्हीं प्रत्यशियों को मिलेगा जो मतदाता सूची मतदान सहायक सूची में इसके लिए अर्ह माने गए हैं। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कोई भी वैध फ़ोटो आई.डी. पहचान-पत्र के रूप में स्वीकृत होगी। उन्होंने मतदाता पेटी को सुरक्षित व निगरानी में रखने का निर्देश दिया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि चूंकि इस चुनाव में वोट सामान्य चुनाव से अलग तरीके से दिया जाता है, इसलिए पीठासीन अधिकारी मतदान के तरीके से मतदाताओं को अवगत करा दें।
जिलाधिकारी महोदय ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र के भीतर कोई शस्त्रधारक प्रवेश नहीं करेगा। कोविड प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करने हेतु कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी महोदय ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी डाक्टर पंकज कुमार वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया व मतदाता पेटी जमा करने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। पी.डी. राजकरन पाल ने मतदान से संबंधित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया।बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को 8 अप्रैल को होने वाले प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया प्रशिक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश कटियार डीसी मनरेगा अनिल चौधरी डीपीआरओ केवी वर्मा समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडे जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधीर त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon