सड़क हादसे में एक महिला की मौत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं
संवाददाता-मुन्ना अंसारी
कोल्हुई,महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा परसौना में मंगलवार को सड़क मार्ग हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।जहां पर उनका इलाज चल रहा है।मिली
जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना क्षेत्र के नईकोट से संतोष, प्रतिमा, सुभावती एक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदारी समरधीरा गांव को जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसौना पहुंचे ही थे कि अचानक नौतनवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में श्रीमती सुभावती देवी उम्र करीब 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतोष और प्रतिमा बुरी तरह घायल हो गए हैं।सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में जहां घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा तो वहीं पर मृतक महिला को वहां मौजूद आम जनता के समक्ष शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है और उक्त पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित