रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
सिसवा,महराजगंज।जनपद के विकास खण्ड सिसवा क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 05-04-2022 को उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा बाजार मे स्कूल की व्यवस्था और शिक्षण गतिविधियों को ठीक ठीक संचालित करने हेतु बाल संसद का चयन स्कूल प्रार्थना सभा मे खुली बैठक मे प्रजातांत्रिक प्रणाली से किया गया।

रविप्रताप शर्मा को स्कूल का प्रधान मंत्री, प्रदीप पांडेय और लाडली दुबे को उप प्रधान मंत्री, अंकित गुप्ता और सुशीला गुप्ता को स्वास्थ्य मंत्री, आकाश कुशवहा और सुचिता सैनी को शिक्षा मंत्री, रमज़ान अली और अमीषा सैनी को खेल मंत्री रोशनी गुप्ता और आंचल कन्नौजिया को सांस्कृतिक मंत्री, शवित्री aur नागेंद्र चौहान को भोजन मंत्री बनाया गया।
रोशनी गुप्ता को पॉवर एंजिलेस् बनाया गया। तत् पश्चात सभी मंत्रियों को पद एवम गोप नियता की शपथ दिलाई गयी।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।