रिपोर्ट-अनिल कुमार राजभर
कुशीनगर । एक्शन एड एसोसिएशन इंडिया द्वारा संचालित सत प्रतिशत टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 100% लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया में चिकित्सा प्रभारी मंतोष कुमार गौतम के निगरानी में एक्शन एड के टीम के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 100 % टिकाकरण के मुद्दों और एक्शन एड के सामाजिक कार्यो पर चर्चा की गयी कार्यक्रम की सुरूआत सहायक जिला समन्यवक अखिलेश कुमार गौतम द्वारा संस्थान के कार्यों एवं उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए किया गया उन्होंने बताया कि 100% टीकाकरण परियोजना जिले के 6 ब्लॉक के अंतर्गत संचालित है जिसमे प्रत्येक ब्लॉक में 24 कार्यकर्ता कार्यरत है इसके साथ ही एक्शन एड नई पहल परियोजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है जिसमे आउट ऑफ स्कूल बच्चो की पहचान और नामांकन सहित अनेक विन्दुओं पर कार्य किया जाता है।साथ ही स्वप्निल चौहान PHC समन्यवक द्वारा 100% टीकारण परियोजना को लेकर वार्ता करते हुए बताया कि हमारी टीम दिसम्बर माह से टिकाकरण को लेकर कार्य कर रही है जिसमे सबसे पहले डोर टू डोर जाकर सर्वे किया गया ततपश्चात जो लोग टिकाकरण से वंचित थे उनको गावो में कैम्प लगाकर टिकाकरण कराया गया और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है जिसपर हमारी टीम कार्य कर रही है।चिकित्सा प्रभारी महोदय मंतोष कुमार गौतम ने एक्शन एड टीम को इस कार्य के लिए बधाई दिया और आगे अपने टीम के साथ मिलकर कार्य करने को कहा जिससे हम अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सके साथ ही उपस्थित आशा, ANM बहनो से उनकी राय भी जानी गयी कि एक्शन की टीम उनकी किस प्रकार से मदद कर सकती सभी ने अपनी अपनी राय भी दिया।इस कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी मंतोष गौतम अखिलेश गौतम ,स्वपनिल चौहान, जुल्फिकार,गणेश जी,आलोक,संदीप,अब्दुला संजय सहित कुल 62 लोग उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित