Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्कूल चलो अभियान संपन्न

Spread the love

रिपोर्ट- अरविंद कुमार

कुशीनगर । जनपद के हाटा बिकास खण्ड अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र पर स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन सोमवार को किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव व खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया बच्चों की रैली पूरे शहर में भ्रमण किया और नारे से गूंजती रही शहर इस दौरान बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने रैली में शामिल रहे इस दौरान मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं सरकार द्वारा संचालित सरकारी बिधालयो में हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है आप सभी लोग शत-प्रतिशत नामांकन दाखिल कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय शंकर राय ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि बच्चों को सरकार द्वारा संचालित सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रामदिनेश सिंह व संचालन एआरपी बिनोद कुमार शर्मा ने किया इस दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष देवानंद दूबे मंत्री रामप्रवेश यादव मदन गोपाल पाठक दयानंद दूबे निपेन्दर सिंह बिपिन सिंह श्रीप्रकाश चौहान प्रेमशंकर दूबे संतोष सिंह जहांगीर खान प्रबीड पांडेय अजय जयसवाल अजित सिंह आदि मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon