Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एसएसबी ने किया सीमा क्षेत्र के स्कूल का नवीनीकरण

Spread the love

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत रुक्मिणी देवी जूनियर हाई स्कूल का हुआ नवीनीकरण

बहराइच। 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा ऐसे तो लगातार सीमा क्षेत्र के लोगो को कल्याणकारी कार्यक्रम के माध्यम से लाभन्वित किया जा रहा है परन्तु इस बार के कार्य्रकम में एसएसबी द्वारा रुक्मिणी देवी जूनियर हाई स्कूल, रुपैडिहा का नवीनीकरण का कार्य किया गया जिससे विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे । रुक्मिणी देवी जूनियर हाई स्कूल रुपैडिहा में 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यक्षेत्र में आता है जो सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी रुपैडिहा के चेक पोस्ट एवं भारत नेपाल सीमा के नजदीक है साथ ही यह स्कूल सशस्त्र सीमा बल द्वारा गोद लिया हुआ भी है । अतः इस स्कूल की रिपेयरिंग को प्राथमिकता दी गयी । रुक्मिणी देवी जूनियर हाई स्कूल पूर्व प्रधानाध्यापक श्री सुभाष पाण्डेय ने फीता काटकर स्कूल के नवीनीकरण भवन का औपचारिक उद्घाटन किया । श्री शैलेष, उप कमांडेंट ने इस मौके पर 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा क्षेत्र के नागरिकों के लिए किये जा रहे कल्याणकारी कार्यों के बारे में अवगत कराया । उन्होंने ने बताया कि माह अक्तूबर से नवम्बर के मध्य वाहिनी द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया गया था जिसमें ब्यूटिशियन, इलेक्ट्रीशियन एवं एसी/ रेफ्रीजिरेटर का कोर्स शामिल था । तत्पश्चात बेरोजगार युवाओं के लिए बार्बर टूल किट तथा कारपेंटर टूल किट का वितरण किया गया जिससे युवा अपना स्वरोजगार आरम्भ कर सकें । उन्होंने बताया कि इसी महीने सीमा क्षेत्र के युवाओं के लिए फौज में भर्ती होने के योग्य बनाने के लिए कोचिंग क्लासेज चलायी जा रही है जो भी युवा इच्छुक है वो कोचिंग क्लास ज्वाइन कर सकते है । इसके अतिरिक्त सामुदायिक कल्याणकारी कार्यक्रम के तहत सीमा क्षेत्र के लोगो के लिए डस्टबीन, वॉली बाल एवं नेट सही कैरम बोर्ड का वितरण किया गया था । श्री सुभाष पाण्डेय, पूर्व प्रधानाध्यापक, रुक्मिणी देवी जूनियर हाई स्कूल रुपैडिहा द्वारा एसएसबी द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रम की जमकर सराहन की गयी । उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमा पर लगातार सीमा क्षेत्र के युवाओं के लिए, छात्र-छात्राओं के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम का रही है ताकि युवा आगे बढ़ सके एवं देश के विकास में भागीदार हो सके । इस क्रम में एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को फौज में भर्ती करने के लिए एसएससी कोचिंग क्लासेज का आयोजन करना अत्यंत सराहनीय है । कार्यक्रम के दौरान श्री शैलेष कुमार, उप कमांडेंट, श्री सुमित भारद्वाज, सहायक कमांडेंट, श्री सुभाष पाण्डेय, रमेश चन्द्र आर्या, प्रधानाध्यापक, श्री कौशलेंद्र पाण्डेय, प्रबंधक, सीमान्त पी.जी. कालेज रुपैडिहा, रामदल तिवारी, मीरा देवी, सरस्वती देवी, एसएसबी के इमरान अंसारी, ललित शर्मा अन्य बल कार्मिक एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon