Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले 02 चेनस्नेचरों को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

संतकबीरनगर। श्रीमती अनुराधा यादव पत्नी रामअशीष यादव निवासिनी ग्राम घटरम्हा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर द्वारा सूचना दी गयी कि पति राम अशीष यादव के साथ अपने मोटर साइकिल संख्या UP58R 8060 हीरो एचएफ डीलक्स से अपने मायके ग्राम मझगावा से वापस अपने घर आ रही थी कि समय करीब 07.30 बजे शाम को जैसे ही दुल्हीपार नदी के पुल पर पहुँची तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों ने पीछे से आकर उनके गले का मंगल सूत्र तथा पर्स खींचकर भागने लगे । जल्दबाजी में भागते समय दोनो मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटर साइकिल से कुछ दूरी पर गिर गये लेकिन एक व्यक्ति भाग गया तथा एक व्यक्ति अखिलेश सिंह पुत्र रामदत्त सिंह निवासी बड़गो थाना कोतवाली जिला संत कबीर नगर को पकड़ लिया गया जिसके पास से वादिनी का पर्स मय 850 रु0 नकद बरामद किया गया । वादिनी द्वारा बताया गया कि इन लोगो के साथ एक अन्य मोटर साइकिल पर दो लोग और भी थे जो इन लोगो से कुछ दूरी बनाकर इन लोगो के साथ चल रहे थे वो भी भाग गए है । वादिनी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 191/2022 धारा 392/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।

             अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चेनस्नेचिंग जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री विजय नरायन प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 30.03.2022 को समय करीब 13.10 बजे घटना में सम्मिलित अन्य फरार अभि0 पिन्कू यादव पुत्र पारस यादव निवासी बड़गो थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को बड़गो से घटना में प्रयुक्त मो0सा0 सं0 UP 58 L 4988 HF डिलक्स सहित गिरफ्तार किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–
1-अखिलेश सिंह पुत्र रामदत्त सिंह निवासी बड़गो थाना कोतवाली जिला संत कबीर नगर ।
2- पिन्कू यादव पुत्र पारस यादव निवासी बड़गो थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगीः-
1-छीना गया पर्स मय 850 रु0 नकद ( अभियुक्त अखिलेश पुत्र रामदत्त ) के पास से ।
2-घटना में प्रयुक्त मो0सा0 सं0 UP 58 L 4988 HF डिलक्स रंग लाल ( पिन्कू यादव पुत्र पारस यादव के पास से ) ।
पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0 191/2022 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
संक्षिप्त विवरण
पकड़े गए अभियुक्त अखिलेश सिंह पुत्र रामदत्त सिंह से घटना में शामिल अन्य व्यक्तियो के बारे में पूछा गया तो बताया कि भागने वालों में 1-ध्रुव यादव पुत्र श्याम देव यादव, 2- पिंकू यादव पुत्र पारस यादव, 3-गंगा पुत्र राजकिशोर सिंह निवासीगण बड़गो थाना कोतवाली खलीलाबाद संत कबीर नगर थे तथा भागे हुए उपरोक्त व्यक्ति ही मंगल सूत्र छीनकर भागे थे । अखिलेश सिंह पुत्र रामदत्त सिंह की निशानदेही पर ध्रुव यादव पुत्र श्यामदेव यादव को उसके घर के बरामदे से गिरफ्तार किया गया अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर विभिन्न स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
उ0नि0 राजेश यादव, उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव, उ0नि0 हरिनारायण दीक्षित, का0 विजय कुमार गौतम, का0 मिन्टू गुप्ता व का0 सोनू यादव ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon