Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम ने बच्चों द्वारा बनाई गयी मॉडल प्रदर्शनी की किया सरहना।

Spread the love



👉जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद के प्रंागण में आयोजित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम में जनपद स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी के साथ-साथ कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय जनार्दन यादव, एवं खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद अर्जुन प्रसाद उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के सभी 09 विकास क्षेत्रों से आए हुए 90 बच्चों के मॉडल का अवलोकन किया एवं प्रत्येक मॉडल पर उसकी कार्यविधि के संदर्भ में बच्चों से प्रश्न भी पूछा बच्चों द्वारा निर्बाध रूप से जबाव मिलने पर जिलाधिकारी ने प्रशन्नता व्यक्त किया। उन्होंने ऐसे वैज्ञानिक सोच एवं अविष्कार आदि से सम्बंधित प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ साथ समस्त बेसिक शिक्षा के अध्यापकों एवं कर्मचारियों को साधुवाद दिया तथा ऐसे प्रयास को निरंतर बनाए रखने की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 90 बच्चों में से 10 सर्वश्रेष्ठ बच्चों के चयन हेतु डायट, जीजीआईसी के सदस्यों से सहित 5 सदस्य समिति का गठन किया गया था, जिसने अपनी आख्या के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनीबौरा की सौम्या यादव को प्रथम, उच्च प्राथमिक बेलहर कला की स्वाति राय को द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरिया गंगा के शिवम कुमार को तृतीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय बयारा के मनीष राजभर को चतुर्थ, उच्च प्राथमिक विद्यालय पटखौली के अनुराग, उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदौर के राम आशीष को को छठवां, उच्च प्राथमिक विद्यालय अनिया के सत्यम कुमार को सातवा उच्च प्राथमिक विद्यालय खिलौना की मंगला को आठवा उच्च प्राथमिक विद्यालय रमवापुर मिश्र के अभिषेक कुमार नवें एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय महोबरा के अंश गुप्ता को दसवां स्थान दिया गया। प्रत्येक प्रतिभागी बच्चे को प्रतिभाग हेतु प्रमाण पत्र एवं प्रथम से दसवां स्थान तक प्राप्त करने वाले 10 बच्चों को वैज्ञानिक उपकरणों के साथ सामान्य विज्ञान की पुस्तकें प्रदान की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समन्वयक प्रशिक्षण नवीन दुबे, एसआरजी भास्कर त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, अशोक चौहान के साथ-साथ समस्त विज्ञान ए आर पी एवं गणित यार पी तथा निर्णय मंडल में डायट प्राचार्य ओमकार मिश्रा ,डायट प्रवक्ता संतोष कुमार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता नीतू यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री जनार्दन यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार रहे। इस कार्यक्रम में 9 विकास क्षेत्र के 90 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया बच्चों के साथ-साथ विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon