जिला से ब्लाक स्तर तक भव्य कार्यक्रम के लिए प्रोफेसर टीचर एंड नान टीचिंग स्टाफ (प्रोटान) को सौंपी गई जिम्मेदारी
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। भारतीय समाज सुधारक व ज्योतिबा राव फुले व भारतीय संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती एक साथ मनाने को लेकर प्रोफेसर टीचर एण्ड नान टीचिंग स्टाफ (प्रोटान) की एक बैठक कुशीनगर के परिनिर्वाण स्थली पार्क में हुई, जिसमें दोनो विभूतियों की जयंती संयुक्त रूप से मनाने पर सहमति बनी और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला स्तर से ब्लाक स्तर तक के लोगो को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के दौरान यह तय हुआ कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की संयुक्त जयंती भबव्य रुप से कुशीनगर में 24 अप्रैल को मनाई जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया। प्रोटान के जिला प्रभारी के रूप में विजय कुमार भारती, जिला संयोजक रेखा रामचंद्रन, जिला उपसंयोजक रविन्द्र कुमार गुप्ता, सुकरौली ब्लाक का संयोजक मधुलता, हाटा में आनन्द मित्र, फाजिलनगर में रामदास परनाल, कसया में महेश व दिनेश कुमार, तमकुही में व्यास कुशवाहा व हरिकेश शर्मा, विशुनपुरा में टून्नु प्रसाद, पड़रौना में उत्तम, दुदही रमेश चौधरी व सत्य शरण, खड्ढा में अंकुर, अमरजीत प्रताप सिंह, रामकोला में बाबूलाल, सेवरही में रामप्रवेश को ब्लाक संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में जूनियर ब्लाक शिक्षक संघ कसया के अध्यक्ष महेश रजक, ओमप्रकाश खरवार, संजय कुमार गौतम, कश्यप कुमार, डायट प्रवक्ता अजित कुमार धुसिया व डॉक्टर कमलेश कुमार सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन विजय कुमार भारती व अध्यक्षता प्रवक्ता ओमप्रकाश खरवार ने किया।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित