मामला कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा बगलहा का
कुशीनगर । जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा बगलहा निवासिनी है खैतुन नेशा पत्नी सैयद अली तथा परिवारजनों ने अपना बयान देते हुए बताया कि दिनांक 23 -03 2022 को सुबह 8:00 से 9:00 बजे के लगभग मेरा तीसरे नंबर का लड़का तबरेज पुत्र सैयद अली जिसका उम्र 14 वर्ष रंग गोरा तथा कद 4 फुट 6 इंच है हमने स्कूल पढ़ने के लिए भेजा कुछ देर बाद जब हम घर से बाहर आई तो बच्चे का बैग घर से कुछ दूरी पर फेंका हुआ मिला कुछ समय बाद तक लड़का घर पर न आने पर हम लोगों ने स्कूल में तथा गांव के आसपास पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चला 2 दिनों तक हम लोगों ने अपने रिश्तेदारों के वहां भी पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया है तब हम लोगों ने मजबूर होकर थाना नेबुआ नौरंगिया में 25-03 2022 को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराया गया है पुलिस जांच कर रही है खबर लिखे जाने तक बच्चे का पता नहीं चल पाया है.


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं