Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सूंघते हुए खोजी कुत्ता पहुचा आरोपी के घर, पुलिस ने हिरासत मे लिया

Spread the love


रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर । जनपद मे जहरीली टॉफी खाने से हुई चार बच्‍चों की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है इस घटना के बाद मौके पर ले जाए गए खोजी कुत्‍ते के इन तीनों के घर में घुसने और मारे गए बच्‍चों के परिवारीजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने इन्‍हें हिरासत में लिया है।
इस पूरे मामले के बाद कुशीनगर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पीड़ित परिवार की सहायता और मामले की जांच का आदेश दे दिया। इस घटना की सूचना पर गांव में एडीजी अखिल कुमार, डीएम एस राजलिंगम, एसपी सचिन्‍द्र पटेल सहित कई अधिकारी पहुंचे। मामले में एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि टॉफियां किसी के द्वारा फेंकी गई हैं। इसी के साथ उन्‍होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज करके दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ गांव में फोरेंसिक टीम ने भी सैंपल लिए। इस घटना में मारे गए तीन बच्‍चों के पिता ने पुलिस को बताया कि ‘दो साल पहले भी उसके परिवार के सफाये की कोशिश की गई थी।’ वहीं इस दौरान उन्‍होंने तीन आरोपियों का नाम लेते हुए अपना शक जाहिर किया। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों से ये लोग शराब पीकर उनके परिवार को खत्‍म करने की धमकी देते थे। इसी के साथ उन्‍होंने आरोपियों के परिवार से अपनी पुरानी रंजिश बताई और कहा कि उन्‍होंने दो साल पहले उस वक्‍त उनकी गुमटी में आग लगा दी थी जब उसमें पूरा परिवार सो रहा था। स्वजन ने गांव के ही प्रेम, चौबस, बाला प्रसाद पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगया है।
घटना के बाद हरकत में आई पुल‍िस ने तीनों आरोपितों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। खोजी कुत्‍तों को लेकर पुल‍िस मौके पर पहुंची तो खोजी कुत्‍ते घटनास्थल से सीधे आरोपितों के घर पहुंचे। संदेह पुख़्ता होने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon