Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत तिरंगा साइकिल रैली का हुआ भव्य आयोजन।

Spread the love



संत कबीर नगर । आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत शहीद दिवस के उपलक्ष्य मे तिरंगा साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 युवा शमिल थे। जिसमें 100 युवा खेल विभाग, 100 युवा नेहरू युवा केन्द्र विभाग, 100 युवा कल्याण विभाग संत कबीर नगर से थे। इन युवाओं ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उ़द्देश्य को साकार करने के दिशा में कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव ने शिरकत करते हुए हरी झंडी दिखा कर रैली को कांशीराम खेल स्टेडियम से रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा युवाओ को देश की उन्नति और प्रगति में भागीदारी बनने की शपथ दिलाई गयी। उन्होने कहा कि आज जो देश के युवा है वही देश के विकास की सीढी है, कहा कि सभी को अपने दायित्वों का पालन करते हुए देश की सेवा का कार्य करना चाहिए।


तिरंगा साइकिल रैली विकास भवन होते हुए बाईपास से समय माता मंदिर होकर गुजरी। रैली का समापन जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद पर जाकर हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र संतकबीरनगर, खेल विभाग संतकबीरनगर, युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया। रैली का उद्देश्य उन वीरो, देशभक्तों एंव शहीदों को नमन करना जिनके बलिदान और कुर्बानी की वजह से आज हम सब इस आजाद वातावरण में सांस ले रहे हैं।

सभी युवाओं ने हाथों में तिरंगा लिए नारे लगाकर लोगो को जागरूक करने को कार्य किया। कार्यक्रम मे रीना केसरिया जिला युवा अधिकारी, दिलिप कुमार, उप क्रीडाअधिकारी, अवनीश यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकरी, मुकेश गुप्ता क्षेत्रीय युवा अधिकारी, रवि श्रीवास्तव प्रभारी स्काउड गाइड एंव श्री हितेश, शालिनी, आस्था, ममता, बिन्दु, अनिता, शिवचंद, शुभकरन, सचिन, प्रिंस, परमेन्द्र, सुरज, विकास आादि उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon