Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अनमोल मांटेसरी स्कूल में विदाई समारोह का किया गया आयोजन

Spread the love

अनमोल स्कूल में आयोजित हुई फेयरवेल पार्टी, छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को दिए यादगार तोहफे

मिहीपुरवा बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गायघाट कस्बे में स्थापित अनमोल माण्टेसरी स्कूल में सीनियर छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल में अध्ययनरत जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्र एवं छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी। इस मौके विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु आगे बढ़ते हुए उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बच्चों के मनोबल का उत्साहवर्धन किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य बरकात अहमद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र का सम्बन्ध विद्यालय से कभी खत्म नहीं होता है। वह तो उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बस आगे बढ़ जाता है। शिक्षक अपने शिष्य को हमेशा आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि हमारे बच्चे हमारे विद्यालय से और शिक्षकों से संबंध बनाए रखेंगे। 24 मार्च से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा में आप सभी शामिल होकर अच्छे अंको से उत्तीर्ण होंगे।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बरकात अहमद , शिक्षक वीरेंद्र अवस्थी,अनिल कुमार,महेश कुमार, सहज राम वर्मा, यासमीन बेगम, आरजू बेगम,राकेश श्रीवास्तव, निर्भय रावत,अंकित वर्मा, सोनल अवस्थी, बृजेश श्रीवास्तव,व सीनियर छात्र-छात्राओं में मिनहाजुद्दीन अशरफ, प्रियांशी पोरवाल, तबरेज खान, साबिया बेगम,अहमद रजा, शरीफ खान समेत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon