प्रधान प्रतिनिधि चहलवा के समझाने पर परिजन हुये पोस्टमार्टम के लिए राजी
सुजौली, बहराइच । मोतीपुर तहसील अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा का चहलवा के मजरा मोरहवा निवासी लाजो पुत्री मनोहर उम्र लगभग 19 वर्ष कल सुबह नदी के किनारे शौच के लिए गई थी जहाँ पैर फिसलने से युवती नदी में डूब गई थी लगातार 24 घंटे से युवती की खोज नदी में परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी घटना के 24 घण्टे के पश्चात घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूरी पर सुजानपुर के पास युवती की लाश मिली घाघरा नदी में पानी तेज बहाव के कारण चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज से फाटक बंद करवाया गया जिसके पश्चात युवती का शव मिला मौके पर पहुची सुजौली पुलिस के उपनिरीक्षक उदित वर्मा के द्वारा पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही युवती के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है युवती के परिजनों के मुताबिक युवती शौच के लिए नदी के किनारे गई थी जहां पैर फिसलने से युवती घाघरा नदी में डूब गई इस दौरान थाना सुजौली से उपनिरीक्षक उदित वर्मा,कुलदीप साहू ओर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद,बलराम सिंह के साथ काफी लोगो ने युवती के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए मनाया जिसके पश्चात युवती के परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा