रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
फरेन्दा-महराजगंज। महाराजगंज जिले के फरेंदा तथा बृजमनगंज थाना क्षेत्र में होली के त्योहार को देखते हुए शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं उनके द्वारा बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है कच्ची शराब आबकारी विभाग मौन दिखाई दे रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार होली को लेकर फरेंदा तहसील क्षेत्र में शराब कारोबारी काफी सक्रिय हो गए हैं। अवैध कच्ची शराब बड़े पैमाने पर बनाई जा रही हैं।फरेंदा और बृजमनगंज थाना क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है।जिम्मेदारों की मिली भगत अंकुश लगाने मे फेल हो रही है। जिससे जहां एक ओर राजस्व को लाखों रुपये का चूना लग रहा है। क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है।उक्तक्षेत्र मे अत्यधिक स्थानों पर कच्ची शराब की भट्टियां खुलेआम धधक रही हैं।सबूत और जानकारी के बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग इन पर हाथ नहीं डाल रहे हैं। अवैध शराब के स्थानों पर आपराधिक और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा भी मिल रहा है। शाम ढलते ही कई गांवों में शराब के अवैध ठिकानों पर लाइन लगाकर शराब की बिक्री हो रही है।क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कच्ची शराब का हो रहा है बड़ा खेलफरेंदा थाना क्षेत्र के गुदरीपुर, कुशहटिया, भारीवैसी, घोड़सारे, जनकजोत, खखड़हिया, सपही, नवडिहवा, डिहवा व बृजमनगंज थाना क्षेत्र परगापुर, सोमनजोत, मुड़ेरियापुर, लोधपुर, पुरंदरपुर, खरिहनिया, बेलौहा, हनुमानपुर, त्रिलोकपुर, बेलनहवा आदि गांव में अवैध शराब की भटि्ठयां धधक रही है। वही परगापुर ताल व त्रिमुहानी नदी के किनारे भी दर्जनों भटि्ठयां संचालित हो रही हैं।आबकारी निरीक्षक फरेंदा रवि विद्यार्थी ने बताया कि आये दिन छापेमारी की जाती है तमाम लहन नष्ट किया जाता है आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा