Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता एक करोड़ चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज मे पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के अगुवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की श्यामदेउरवां पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक करोड़ की चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 20किलो 500 किलोग्राम चरस बरामद की गई। दोनों अभियुक्त नेपाल के बरघाट से चरस लेकर औरैया जा रहे थे। अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बेचू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रामपुरवा थाना कोठीभार और संजीव कुमार पुत्र रामललित निवासी ग्राम गौरा निपनिया थाना कोठीभार महराजगंज के रूप में की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 करोड़ रुपये की चरस के अलावा कुल 1930 रुपये नगद, दो एटीएम कार्ड, तीन अदद मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद किया गया।एसपी प्रदीप गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल 13 मार्च को थाना प्रभारी श्यामदेउरवां अपनी टीम व एसओजी प्रभारी मय टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की हीरो पैसन बाईक न. UP 56 AF 7087 से दो व्यक्ति महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जाते दिखे। पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को  रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने गाड़ी की गति तेज रफ्तार में भागने का प्रयास किया गया था।उक्तबाइक सवारों के भागने पर संदेह के बाद पुलिस बल द्वारा उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपने कंधे में एक काला बैग लटकाया हुआ था तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव कुमार पुत्र रामललित बताया। पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों के पास से बरामद बैग को नियमानुसार खोलकर चेकिंग/तलाशी ली गयी। अभियुक्त बेचू पुत्र राजकुमार ग्राम रामपुरवा थाना कोठीभार के पास से 9 किलोग्राम चरस तथा संजीव कुमार पुत्र रामललित गौरा निपनिया थाना कोठीभार के पास से 11किलो 500 किलोग्राम चरस बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों से बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये है। थाना श्यामदेउरवां पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि आये दिन छापेमारी जारी रहेगी

[horizontal_news]
Right Menu Icon