रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज। जिले के सदर में स्थित निचलौल नगर सड़क मार्ग पर एक निजी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा दिनांक 12/03/ 2022 दिन शनिवार को पढ़ने गई थी परंतु देर शाम तक वापस वापस घर नहीं आई तो परिजन ढूंढने के लिए अपना हाथ चलाया परंतु कहीं अता पता नहीं चला। थक हार कर के पुलिस को तहरीर देकर जांच की मांग की ।मिली जानकारी के अनुसार छात्रा शनिवार को वार्षिक परीक्षा देने के लिए अपने घर से निकली थी परंतु परीक्षा का समय खत्म होने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए और ढूंढते हुए कॉलेज चले गए कॉलेज के अध्यापकों से पता चला कि वह सुबह से ही स्कूल नहीं आई थी इस मामले में परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है पुलिस को तहरीर देकर छात्रा के चाचा ने बताया कि उसकी भतीजी शनिवार को सुबह 9 बजे साइकिल से नगर क्षेत्र के एक निजी स्कूल में परीक्षा देने निकली थी परंतु वह शाम तक घर नहीं लौटी जो स्कूल के जिम्मेदारों से बातचीत की गई परंतु उन्होंने कहा कि छात्र पढ़ने नहीं आई थी इसके बाद सभी रिश्तेदारों के वहां पता लगाया गया छात्रा का कहीं अता पता नहीं चला पुलिस की प्रारंभिक जांच में नगर के चौराहे पर साइकिल मिल गई है और छात्रा के मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर 36 कांटेक्ट नंबरों को ब्लैक लिस्ट किया गया था परिजनों ने बताया कि छात्रा को ऑनलाइन पढ़ने हेतु एक मोबाइल फोन खरीद कर दिया गया था परिजनों द्वारा तहरीर देने पर पुलिस केस दर्ज करने के बाद कई छात्र-छात्राओं से पूछताछ कर रही है छात्रा के साथ उनकी सहेलियों से भी जानकारी तथा सुराग लगाने में पुलिस जुटी हुई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन जारी है उक्त मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित