बाराबंकी । जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी बड्डूपुर गजेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों दीपू पुत्र अयोध्या प्रसाद रावत . विपिन पुत्र विलास यादव निवासीगण दरियापुर मजरे मौजमपुर थाना बड्डूपूर जनपद बाराबंकी, रंजीत उर्फ बब्लू पुत्र रामसेवक निवासी डफरपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को मौजमपुर थाना बड्डूपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 03 अदद फूल की थाली व 320/-रुपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 243/2021 धारा 457/380/411 भादवि), एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद चाकू, एक किग्रा0 अवैध गांजा व चोरी करने के उपकरण तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 62/2022 धारा 401 भादवि, मु0अ0सं0 63/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 64/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 65/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा माह दिसम्बर में थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौजमपुर के एक मकान में तीनों ने मिलकर 20 लीटर मेंथा ऑयल व 05 फूल की थाली चोरी की थी जिसमें 02 फूल की थाली को एक कबाड़ी को बेच दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 243/2021 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित