कुशीनगर । जनपद के तहसील पडरौना के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मीपट्टी में मां अनहरी देवी के स्थान पर यज्ञ के छठवें दिन शेषनाथ राय यज्ञ कर्ता ने यह बताएं कि श्रद्धालु 24 घंटे के लिए परिक्रमा में अपना नाम नोट कराए हैं। जिसमें अधिक से अधिक बच्चियां है। श्रद्धालु अपने सब कुछ भोजन पानी त्याग कर परिक्रमा करने पर लगे हुए हैं। जिसमें आचार्यों द्वारा आरती एवं समय-समय पर सहयोगी जन का सहयोग बना हुआ है।सहयोगी जन में फेकू सिंह,मालक भारती रामकिशुन, भोली पाल,अवधेश पाल, लालबाबू मिश्रा आदि लोग अपना 24 घंटा समय देकर सहयोग कर रहे हैं तथा रामलीला में छठवें दिन सीता हरण का पाठ होगा। इसमें रामलीला वाले सहयोगी जन अपना सहयोग कर रहे हैं। पूरे गांव में भक्ति का उल्लास फैला हुआ है। लोग भक्ति मय हो चुके हैं।
शतचंडी महायज्ञ के छठवें दिन लगी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भीड़
                


More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं