रिपोर्ट -श्याम सुंदर पासवान महाराजगंज
महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज से सटे नेपाल राष्ट्र में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए महाराजगंज जिला प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है जिला प्रशासन ने नेपाल मे बर्ड फ्लू से संबंधित बढ़ रहे मामले को संज्ञान मे लेते हुए एडवाजरी जारी कर दी है।और सतकर्ता बरतने को कड़े निर्देश दिये गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को लेकर महराजगंज जिले में प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया गया है । जनपद के किसी भी इलाके में किसी भी पक्षी की मौत पर सूचना नजदीकी पशु अस्पताल में देने का आदेश सीवीओ ने दिया है । नेपाल के चितवन जिले में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद महराजगंज में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने एडवाइजरी जारी की है । सीवीओ आरपी सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए महराजगंज जिले में एडवाइज़री जारी की गई है । उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है । नेपाल के कई जिले बर्ड फ्लू प्रभावित घोषित रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नेपाल के चितवन व काठमांडू को बर्ड फ्लू प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है । नेपाल से महराजगंज जिले की 84 किमी सीमा लगती है । यही कारण है कि बर्ड फ्लू के मामले को देखते हुए महराजगंज जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।साफ सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा गया है
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित