Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

यज्ञाचार्य की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Spread the love

रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा निचलौल

24 कुंण्डीय गायत्री महायज्ञ में आकर्षण का केंद्र रहा झांकी

ठूठीबारी-महराजगंज।जनपद महराजगंज के तहसील क्षेत्र के ठूठीबारी कस्बे में विश्व शांति जन कल्याण की कामना को लेकर आज मंगलवार को तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया । ठूठीबारी कस्बे में स्थित मां काली मंदिर परिसर में विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में तीन दिवसीय मां गायत्री प्राण प्रतिष्ठा और 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ के साथ आकर्षण का केंद्र रहा झांकी सहित गाजे-बाजे के साथ हुई। इस दौरान जयघोष के बीच यज्ञस्थल से महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा भी निकाला।मंगलवार को शांतिकुंज से आए यज्ञाचार्य के नेतृत्व में आकर्षक झांकी व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 501 कन्याएं व महिलाएं पीताम्बर वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल शांति नगर से मेन रोड टैक्सी स्टैंड तिराहा, सडकहवा से बाईपास सड़क होते हुए वापस यज्ञ स्थल में लाया गया। जहां वैदिक मंत्रों के साथ कलश की स्थापना की गयी।इस कार्यक्रम के दौरान 501 कन्याओं के साथ तमाम पुरुष व महिलाएंकलश यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारे से पूरा कस्बा का माहौल भक्तिमय हो गया। इसी के साथ ही हरिद्वार के शांति कुंज से आये यज्ञाचार्यों की उपस्थिति में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत की गयी। इस मौके पर ग्राम प्रधान अजय कुमार, भवन प्रसाद गुप्त, जनार्दन गुप्ता, अवधेश मद्धेशिया, मनोज कुमार, आदित्य मिश्रा, दुर्गेश कसौधन, संतोष निगम, गुड्डू सहित आयोजक मंडल के सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon