रिपोर्ट-अब्दुल कलाम निचलौल
निचलौल-महराजगंज। जनपद महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत झूलनीपुर निचलौल मार्ग पर अमड़ी पुल के करीब एक अज्ञात बाइक की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेलवा की रहने वाली अमीरुन्निसा पत्नी सरफुल्लाह हजरत शहीद बाबा के मजार ए मुबारक पर फातिहा पढ़ने गई थी। इसी दौरान सोमवार की रात लगभग 7:00 बजे वह मजार शरीफ से अपने नजदीकी रिश्तेदार ग्राम सभा झूलनीपुर को जा रही थी।अमड़ी पुल के करीब अज्ञात मोटर साइकिल की चपेट में आ गई और वही उनकी मौत हो गई बताया जाता है कि अमीरुन्निसा पत्नी सरफुल्लाह उम्र करीब लगभग 45 वर्ष है वहीं पर बाइक सवार अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निचलौल क्षेत्र की बहुआर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। और अग्रिम कार्रवाई के लिए जुट गई है।मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली घर परिवार में सन्नाटा सा छा गया और बच्चों का रोरोकर बुरा हाल है।वहीं खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा