संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु बनाये गये मतगणना स्थल हीरालाल राम निवास पी0जी0 कॉलेज में विधानसभावार रखे गये ईवीएम स्ट्रांगरुम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं, सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक करते हुए मुआयना रजिस्टर लिखा गया।

सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा ईवीएम की सुरक्षा पूरी सतर्कता से किया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अधिकारीद्वय द्वारा ईवीएम/वीवीपैट, स्ट्रांगरुम की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट/आर0ओ0 खलीलाबाद नवीन श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र सहित अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात