रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
फरेन्दा-महराजगंज।जिले के फरेन्दा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत फरेन्दा नगर पंचायत आनंद नगर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में ठहरे हुए साधू संतों का स्टार हास्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य का जाँच कर दवा का वितरण किया गया।मिली जानकारी के अनुसार फरेन्दा मे स्थित स्टार हास्पिटल इसके पूर्व भी गरीब असहाय लोगों का समय समय पर निशुल्क जाँच कर दवा का वितरण करता रहा है।आज उसी को ध्यान में रखते हुए फरेंदा के दक्षिणी बाईपास पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में बाहर से आए हुए साधु संतों का स्वास्थ्य शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य की निशुल्क जांच पड़ताल कर उचित दवाओं का वितरण किया गया और स्टार हॉस्पिटल द्वारा शिविर में आए हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया और यह भी बताया गया कि छोटी सी बीमारी हो या किसी भी प्रकार की संक्रमण होने की आशंका हो तो तत्काल रूप से अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं इस दौरान स्टार हॉस्पिटल के प्रबंधक नीना अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि समय-समय पर स्टार हॉस्पिटल के द्वारा जरूरतमंदों को स्वास्थ शिविर लगाकर उनके स्वास्थ्य का इलाज किया जाता है और निशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है और यह प्रक्रिया स्टार हॉस्पिटल के द्वारा चलता रहेगा



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा