संत कबीर नगर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ शहर खलीलाबाद क्षेत्र में गत दिवस देर रात तक गस्त किया गया।

आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। अधिकारीद्वय द्वारा गस्त के दौरान यह भी बताया की मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

पुलिस फोर्स व पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी किसी तरह से असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न नहीं करने दिया जाएगा । जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदाताओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से बिना किसी के प्रलोभन में आये मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद विजय नारायण प्रसाद सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश