Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सपा- भाजपा कार्यकर्ता आपस मे भिडे, जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी

Spread the love

स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिला पर हमला

पिता के समर्थन मे आयी भाजपा सांसद संघमित्रा बोली यह लोकतंत्र पर हमला है

रिपोर्ट- अमित मिश्रा कुशीनगर

कुशीनगर । जिले की प्रतिष्ठा के सवाल बनी फाजिलनगर विधानसभा में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। इस घटना में दोनो पक्षों से कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं और कई गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि फाजिलनगर सीट से सपा कैंडिडेट स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह समर्थकों के साथ प्रचार के लिए जा रहे थे.हालांकि, जब सपा और भाजपा समर्थकों के बीच पत्थरबाजी और मारपीट हुई, तब स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी आगे निकल चुकी थी। घटना की जानकारी होने पर मौर्या तुरंत मौके पर पहुंचे। इस सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं सुरेंद्र कुशवाहा को भजपा ने उम्मीदवार बनाया है.गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी मंगलवार को जब खलवा पट्टी गांव में स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा कैंडिडेट सुरेंद्र कुशवाहा अपने-अपने काफिले के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे थे, तभी एक जगह दोनों काफिले आमने-सामने गये. इसके बाद दोनों के समर्थकों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और वे दोनों आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.। स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर सुनियोजित तरीके से हमले का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि जब सपा-भाजपा समर्थक आपस में भिड़े थे, तब स्वामी प्रसाद मौर्य भी मौके पर पहुंचे थे. वहीं, मौके पर पहुंचीं भाजपा सांसद संघमित्र मौर्य ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला किया. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी की सांसद और कार्यकर्ता हूं और रहूंगी, लेकिन एक बेटी होने के नाते मैं इस हमले की निंदा करती हूं. 3 मार्च को जब फाजिलनगर में मतदान होगा तो वहां की जनता बीजेपी को मुहंतोड़ जवाब देगी. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यह हमला पिताजी पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर है. मैं निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेने की मांग करती हूं.वही, इस हमले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के लोग सुनियोजित तरीके से लाठी-डंडे और कट्टे एवं पत्थर के साथ बैठे थे. जैसे ही हमारा काफिला यहां पहुंचा, उन्होंने मोटरसाइकिल जुलूस निकाली और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. गाड़ी के सामने अपनी बाइक लगा दी और बाद में गाड़ियों को रोककर के सैकड़ों गाड़ियों को तोड़ दिया. इसमें मेरी निजी गाड़ी भी शामिल है. मेरा ड्राइवर भी घायल हुआ है।घटना के बाद सपाइयों में आक्रोश है और सपाइयों ने गोड़रिया बाजार में सड़क जाम किया.

[horizontal_news]
Right Menu Icon