सुजौली, बहराइच ।सुजौली में मंगलवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से शिव मंदिर गूंजते रहे। भोर होते ही शिवमंदिरों में जलाभिषेक के आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं। ऊं नम: शिवाय, महामृत्युंजय मंत्र के सामूहिक जाप से सुजौली थाना क्षेत्र का माहौल शिवमय रहा। महाशिवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे।मंदिरों में पुलिस बल रहा मुस्तैदसुजौली थाना क्षेत्र के प्राचीन कारीकोट मंदिर में भोर से ही श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजन करने के लिए पहुंचने लगे। दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर दूध, गंगाजल, कमल, बेलपत्र, भांग, अक्षत, धूप दीप से पूजन किया। इस दौरान सुरक्षा व व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा।श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक पंडित विनोद मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भगवान सिद्धनाथ के दर्शनों व जलाभिषेक से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कैलाशपुरी के त्यागी बाबा मंदिर परिसर स्थित शिवमंदिर व अन्य मंदिरों में भी महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक व पूजन अर्चन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं बडखड़िया गांव स्थित समय माता मंदिर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।मंदिरों में हुआ पूजा-अर्चनसूजौली थाना क्षेत्र के सूजौली मेला मैदान , त्यागी बाबा मंदिर , आनंद नगर , चफ़रिया और कारीकोट , में धूमधाम से मनाया जाता है शिवरात्रि का कार्यक्रम सुजौली ग्राम प्रधान राजेश कुमार गुप्ता व ग्राम प्रधान प्रीतम निषाद के द्वारा शिवरात्रि की सारी तैयारी पूर्ण करवा ली गयी थी त्यागी बाबा सूजौली थाना क्षेत्र का सबसे पुराना शिव जी का मंदिर है लोगों का कहना है कि इस मंदिर का निर्माण सन 1971 में किया गया था और यहाँ के जो पुजारी थे उनकी उम्र क़रीब एक सौ दस साल थी हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी कारीकोट मंदिर पर शिवरात्रि का आयोजन किया गया जिसकी व्यवस्था राजेन्द्र जायसवाल व उनके परिवार निवासी बहराइच के द्वारा की गयी इस दौरान राजेन्द्र अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल,ओम प्रकाश अग्रवाल,ज्योति अग्रवाल,रामफल चौहान,पंडित विनोद कुमार मिश्रा मौजूद रहे
बम-बम भोले से गूंजे शिवालय, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतारे, भक्तिमय हुआ माहौल

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।