साईं नाथ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 8 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह जय अंबे जागरण मंच मिहींपुरवा द्वारा संपन्न कराया गया।
रिपोर्ट-रामबाबू
मिहींपुरवा बहराइच ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिहींपुरवा कस्बे में स्थित राम जानकी मंदिर मे जय अंबे जागरण मंच मिहींपुरवा द्वारा साईं नाथ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 8 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह भी कराया गया जय अंबे जागरण मंच मिहींपुरवा द्वारा साईनाथ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर साईं बाबा की पालकी की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई जिसमें काफी संख्या में साईं भक्त सम्मिलित हुए नगर भ्रमण के उपरांत कस्बे में स्थित रामजानकी मंदिर में भजन कीर्तन धार्मिक झांकियां व भंडारे का आयोजन किया गया दोपहर 2:00 बजे से 8 निर्धन कन्याओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सामूहिक रुप से संपन्न कराया गया जिसमें साईं भक्तों के अलावा समाज के अन्य लोग सम्मिलित हुए सामूहिक विवाह संपन्न होने के उपरांत वर वधु को विदाई के समय जय अंबे जागरण मंच मिहींपुरवा द्वारा उपहार स्वरूप दैनिक वस्तुएं भेंट की गई। सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड़ भी इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया विगत 7 वर्षों से साईं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम जय अंबे जागरण मंच मिहींपुरवा द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इस शुभ अवसर पर श्रवण कुमार मद्धेशिया पूर्व ब्लाक प्रमुख ,अरविंद कुमार मद्धेशिया, दिनेश तिवारी ,संजय मद्धेशिया, मदन लाल श्रीवास्तव, नरेंद्र तिवारी के अलावा काफी संख्या में साईं भक्त मंदिर में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। मोतीपुर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।