सहजनवा । हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के बड़हरा गांव में एक 40 वर्षीय महिला की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी । इधर स्वजन दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि मायके वालो ने पहुंचकर महिला की पोस्टमार्टम की मांग करते हुए हरपुर बुदहट पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताते चले कि गगहा थाना क्षेत्र के मेहदिया गांव निवासी स्व सर्वजीत सिंह की पुत्री माया सिंह की शादी 25 वर्ष पहले हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहिजना के बड़हरा निवासी कृष्णमोहन सिंह के साथ हुई थी। कृष्णमोहन सिंह वर्तमान में बाराबंकी जिले में पीएसी प्लाटून कमांडर है। चार दिन पहले वह गांव आये थे। मंगलवार की सुबह सन्दिग्ध परिस्थितियो में उनकी पत्नी माया सिंह की मौत हो गयी। पत्नी की मौत की सूचना खुद कृष्णमोहन सिंह ने अपने साले गिरजाशंकर सिंह को दी। इधर स्वजन माया सिंह के दाह संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे, कि मायके वाले पहुंच गए और बहन के शव को देखकर संदिग्धता जाहिर करते हुए हरपुर बुदहट पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हरपुर बुदहट पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मायके वालों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही।
सन्दिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,मायके वालों ने जताया हत्या की आशंका

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।