फ्यूल की कमी होने के कारण फाजिलनगर स्थित पावानगर इंटर कॉलेज में उतारा गया हेलीकॉप्टर
रिपोर्ट-अमित मिश्रा
कुशीनगर। जनपद के विधानसभा मे जनसभा करने जा रहे सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हेलिकॉप्टर की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हुआ यह कि सोमवार को केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर मे अचानक फ्यूल की कमी होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर फाजिलनगर स्थित पावानगर इंटर कॉलेज में उतारा गया। काबिलेगोर है कि कुशीनगर जनपद के खड्डा और फाजिलनगर विधानसभा के मइहरवा में सोमवार को डिप्टी सीएम की जनसभा थी. उनके साथ आरपीएन सिंह भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे। तभी अचानक हेलीकॉप्टर मे फ्यूल की कमी आ गयी। नतीजतन आनन-फानन मे उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर फाजिलनगर के पावानगर इंटर कॉलेज में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। हालांकि, फ्यूल भरने के बाद डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर अगले गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गया। कहना न होगा कि जिस फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में केशव प्रसाद मौर्य के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है, वहां से सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने इस बार अपने मौजूदा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा को स्वामी के खिलाफ मैदान में उतारा है. पेशे से शिक्षक सुरेन्द्र कुशवाहा की छवि साफ सुथरी हैं. वहीं कांग्रेस से मनोज कुमार सिंह और बहुजन समाज पार्टी ने सपा के बागी इलियास अंसारी को उम्मीदवार बनाया है जो स्वामी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा