(कमरे से डिप्रेशन की दवाइयां व इलाज के पर्चे मिले पुलिस जांच में जुटी)
बाराबंकी । जनपद की कोतवाली फतेहपुर अंतर्गत हल्का नंबर चार में तैनात एक दारोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से डिप्रेशन की दवाइयां भी मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली में तैनात दारोगा वेद प्रकाश यादव ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। बताते चलें कि पुलिस पूरे घटना की जांच करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक दारोगा कुछ मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे। मृतक दारोगा फतेहपुर थाने में तैनात थे।चर्चा के मुताबिक नौकरी में तनाव की वजह से दारोगा ने यह कदम उठाया।फतेहपुर कोतवाली में तैनात थे और यहीं पर अकेले रहते थे उनकी पत्नी और बच्चे लखनऊ में रहते हैं।पुलिस के मुताबिक रात में ड्यूटी खत्म करने के बाद वो अपने कमरे पर गए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रात 12 से 1 बजे के बीच उन्होंनें फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतराया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह के मुताबिक उनके पास से मानसिक तनाव को दूर करने की दवाई और डॉक्टर के पर्चे मिले हैं। जिसे देखकर यह लग रहा है कि वो मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है। उन्हें किस बात का तनाव था इसकी भी जांच की जा रही है। इस मामले में परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जाएगी. जिस डॉक्टर से दारोगा अपना इलाज करा रहे थे उनसे भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस आत्महत्या की घटना का खुलासा किया जाएगा।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।