बाराबंकी । जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की प्रेरणा एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज बाराबंकी की प्रधानाचार्या डॉ पूनम सिंह के आवाहन पर ग्राम पाराकुंवर व देवकहाँ में 27 फरवरी को जागो-री-जागो बेटियों ने श्रृंखलाबद्ध पदयात्रा कर अबकी बार 90 प्रतिशत पार, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान नारे लगाते हुए शुक्रवार को दिव्यांग आईकॉन नागेश कुमार पटेल के नेतृत्व में संस्थापक चन्द्र प्रकाश के मार्गदर्शन एवम सीमा वर्मा के संयोजन में कोविड नियमों का पालन कर मास्क लगाकर मतदान करने जाए जागरूक किया। बेटियों की श्रृंखला को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वज्जु द्वारा कुछ दूर चलकर रवाना किया और ज्यादा संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर भी किया।
श्रृंखला बनाकर मास्क लगाकर मतदान करने जाएं किया जागरुक



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा