कुशीनगर । हर साल नारायणी नदी अपना विकराल रूप धारण कर कुशीनगर जनपद के विकासखंड खड्डा तहसील के ग्राम सभा सालिकपुर महदेवा में भारी मात्रा में नारायणी नदी तबाही मचाती है और हर साल उक्त ग्राम सभा के निवासियों के विभिन्न फसलों सहित उनके सपने को चकनाचूर कर देती है। इस वर्ष भी नारायणी नदी के उफान से खेत के कटान में गन्ना, केला, धान सहित अन्य विभिन्न फसलें नष्ट हो गई है। और अब गेहूं, सरसो, केला आदि फसल नष्ट हो रहे हैं। नदी के इस कटान को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि हर साल हम ।सरकार से मांग करते हैं कि यहां एक बाँध बनाया जाए जिससे हम ग्रामवासी सुरक्षित रहें। लेकिन आज तक सरकार/शासन /प्रशासन/जनप्रतिनिधि ने हमारी मांग को नहीं सुना और माँगों को अनसुना कर दिया, जिसके कारण हम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह गांव सहित हम लोग यदि इस नदी की धारा में बह जाए तो कोई बचाने वाला या कोई छानने वाला तक नहीं है। जब तक यहां बांध नहीं बनेगा तब तक हम ग्रामवासी किसी को वोट/मतदान नहीं करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि हर साल केला, गेहूं, धान, गेहू, तिरोई आदि फसलें नष्ट हो जाती हैं। लेकिन हमारी मांग को कोई सुनने वाला नहीं है।ग्रामीणों ने कहा कि आज तो यहां खेती कट रही है तो समझ में आ रहा है यदि कल को यह गांव कट जाए और नदी की धारा धारा में बह जाए और कभी भी धंस जाए कोई गारंटी नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारी मांग है कि किसी तरह यहां बांध बनाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए वरना बाँध नहीं तो वोट भी नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि हम क्या कमाए और क्या खाए, और कहा निवास करें। नदी के कटान से खेतों/फसलों सहित अब घर भी कट ही रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यहां शासन प्रशासन अधिकारी/जनप्रतिनिधि भी आए लेकिन इस गांव की बदहाली को नहीं बदल सके। जिससे हमारे सपने धरे के धरे रह गए। हमें ना तो कहीं बसाया गया और ना ही हमें अबतक पक्का आवास दिया गया। नदी के कटान से भयभीत बौखलाए ग्रामीणों ने अंत में दोनों हाथों को ऊपर उठाते हुए विरोध प्रदर्शन कर कहा कि जबतक यहां बांध नहीं बनेगा तब तक हम ग्रामवासी किसी को भी वोट नहीं मिलेगा।
सलिकपुर महदेवा गांव को नदी के कटान से बचा लें सरकार, जब तक बाँध नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं मिलेगा – ग्रामवासी



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा