अम्बरीष शर्मा तहसील संवाददाता निचलौल
निचलौल,सिसवा, महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिसवा विधानसभा क्षेत्र के निचलौल किसान डिग्री कालेज के मैदान में दिनांक 26/02/2022 दिन शनिवार को दोपहर लगभग बारह बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन हो रहा है आपको बताते चलें कि जनपद के 317 सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी,अपना दल कमेरा, गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी एवं पूर्व राज्य मंत्री शुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल दिनांक 26/02/2022 दिन शनिवार को समय लगभग बारह बजे दिन में निचलौल के (दामोदरी पोखरे के समीप)किसान डिग्री कालेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं पर देखा जाए तो जनसभा स्थल पर तैयारियां जोरों पर है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निचलौल आगमन पर नगरीय तथा क्षेत्रीय लोगों में अपरंपार खुशियां देखी जा रही हैं वही पर गरीब किसान नौजवानों का कहना है कि सिसवा विधानसभा क्षेत्र में कुछ और नहीं सिर्फ साइकिल की सवारी होगी सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा से पहले सिसवा क्षेत्र के नौजवानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है सिसवा विधानसभा की गरीब किसान नौजवान ने बताया कि इस बार कमल नहीं साइकिल होगी उन्होंने अपने शायराना ने अंदाज में कहा की *समाजवादियों पर चढ़ा है इश्क का बुखार अबकी बार सपा सरकार*युवाओं ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को जिताकर उत्तर प्रदेश की सदन पहुंचाने का काम किया जायेगा अखिलेश यादव की जनसभा हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही हूं अखिलेश यादव के लिए सभा स्थल के करीब ही हेलीपैड बनाया गया है जबकि उनके द्वारा जनसभा को संबोधित करने के लिए एक भव्य मंच का निर्माण किया जा रहा है सिसवा विधानसभा क्षेत्र की सपा उम्मीदवार और पूर्व राज्यमंत्री सुशील कुमार अग्रवाल सहित अन्य सपा नेता सभा स्थल का जायजा ले रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में सपा जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन पूर्व सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव सिसवा विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह लोहिया युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला सहित आदि दिग्गज नेता मौजूद रहे
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।