कुशीनगर । जनपद के नरहरिया गांव स्थित सामुदायिक भवन जर्जर हो गया है। फर्श टूट गया है। चहारदीवारी भी क्षतिग्रस्त है, फिर भी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।विशुनपुरा ब्लॉक के नरहरिया गांव में वर्ष 2010 में विधायक निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था। करीब दस लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद वर्ष 2011 में ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया था। इसमें एक बड़ा हॉल, दो कक्ष और शौचालय का निर्माण कराया गया था। देखरेख के अभाव में भवन की हालत खस्ता हो गई है। चहारदीवारी बरसात के समय में गिर गई है। फर्श, दरवाजे और खिड़कियां टूट गई हैं। शौचालय ध्वस्त हो गया है।ग्रामीण शोभा पाल का कहना कि सामुदायिक भवन जर्जर होता जा रहा है। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। रामनक्षत्र प्रसाद ने कहा कि सामुदायिक भवन अब उपयोग के लायक नहीं रह गया है। मोतीचंद ने कहा कि।देखरेख के अभाव में भवन बदहाल होता जा रहा है। ग्राम प्रधान भोला उर्फ ईश्वर जायसवाल का कहना है कि सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाया जा रहा है। अगले वित्तीय वर्ष में इसका जीर्णोद्घार कराया जाएगा।कोट ।सचिव को भेजकर सामुदायिक भवन की मरम्मत के लिए स्टीमेट बनवाया जाएगा।भगवंत कुशवाहा, एडीओ पंचायत
सामुदायिक भवन उपयोग लायक नहीं बचा

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।